scriptक्यों मुरादाबाद में कैदियों से मिलने के लिए नहीं लगेगी लाइन, जानिये इस खबर में | moradabad jail administration start e-prisons service | Patrika News
मुरादाबाद

क्यों मुरादाबाद में कैदियों से मिलने के लिए नहीं लगेगी लाइन, जानिये इस खबर में

ई-प्रिजन सेवा को शुरू किया जा चुका है। अब जिला कारागार बंद बंदियों से मुलाकात के लिए परिजनों को लाइनें नही लगानी पड़ रही हैं।

मुरादाबादFeb 20, 2018 / 12:23 pm

jai prakash

moradabad
मुरादाबाद: देश को डिजिटल इंडिया बनाने का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है। जिसके अंतर्गत सभी सरकारी विभागों और उनके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुरादाबाद ज़िला कारागार में ई-प्रिजन सेवा को शुरू किया जा चुका है। जिसके तहत अब जिला कारागार बंद बंदियों से मुलाकात के लिए उनके परिजनों को लंबी लंबी लाइनें नही लगानी पड़ रही हैं। बल्कि बंदी परिजन अपने बंदी से मुलाकात के लिये ऑनलाइन बुकिंग कर रहे है। जिससे न सिर्फ उनके समय की बचत हो रही है बल्कि सर्दी गर्मी के बीच घंटो लाइन में लगने से भी बच रहे है ।
Exclusive- मिसाल: शब्‍बीरपुर की जातिवादी नफरत को भुलाकर यहां एक साथ बैठकर खाना खाएंगे दलित और ठाकुर
VIDEO:मुरादाबाद में रिश्वत का एक और वीडियो वायरल, इस बार शिक्षा विभाग घेरे में

वहीँ जिला कारागार मुरादाबाद के वरिष्ठ जेल अधीक्षक एस०एच०एम० रिजवी का कहना है कि बंदियों के परिजनों को यह सुविधा बहुत अच्छी लग रही है। हर रोज बंदियों के परिजन इस सुविधा का लाभ उठा अपना समय बचा रहे है। सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जा सके । इसको लेकर जेल प्रसाशन के द्वारा विभिन्न माध्यमों से बंदियों के परिजनों को जागरूक किया जा रहा है। जेल के आस पास पम्पलेट और बैनर लगाये जा रहे है। जिस पर पूरी प्रक्रिया दी गयी है। उन्होंने बताया कि कई बात मुलाक़ात कराने में बंदी के परिजन शिकायत भी दर्ज करवाते थे। लेकिन प्रक्रिया ऑनलाइन होने से ये सब दूर हो जाएगा।
PNB घोटालाः जीआईपी के गीतांजलि ज्वेलरी शोरूम में ईडी का छापा, ज्वेलर्स में हड़कंप

जानिए, कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष 2018 और क्‍यों मनाया जाता है

वहीँ ई-प्रिजन सेवा के द्वारा अपने बंदियों से मुलाकात के ऑनलाइन बुकिंग का लाभ लेने वाले लोगो का कहना है कि सरकार की यह बहुत सुविधा देने वाली सेवा है इससे समय की बहुत बचत होती है। सरकार का इसके लिये धन्यवाद।
यहां बता दें कि जेल मुलाक़ात कराने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप जेल कर्मियों पर लगते रहे हैं। जिससे पूरी व्यवस्था पर ही सवाल खड़े हो जाते थे। अब इस योजना से न बंदियों के परिजनों को कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा बल्कि उन्हें मिलाई के लिए फालतू के झंझटों से मुक्ति भी मिलेगी।

Hindi News / Moradabad / क्यों मुरादाबाद में कैदियों से मिलने के लिए नहीं लगेगी लाइन, जानिये इस खबर में

ट्रेंडिंग वीडियो